सेहत के लिहाज से काफी फायदेमंद

पवन कुमार श्रीमाली
(राज्य ब्यूरो प्रमुख)

संविधान रक्षक समाचार सेवा

शहरी जीवन में हम लोग इतना रच बस गये है कि हम अपनी परम्पराओं को भी ताक में रखने लगे हैं तकनीकी के हम इतना आदी हो गये हैं कि हमारा रहन-सहन खान-पान और जीवनशैली सब कुछ इस तरह बदल गया है कि बदलते लाइफस्टाइल की वजह से हम कई बीमारियों की गिरफ़्त में आ जाते है कुछ गांवों में आज भी पुरानी परम्पराए चल रही है वहां खाना पकाने से लेकर पानी पीने तक मिटटी के बर्तनों का ईस्तेमाल किया जाता है आप को बता दें मिट्टी में पानी वाष्पीकरण के सिध्दांत के माध्यम से प्रकृतिक रूप से ठंडा करता है घड़े में रखा हुए रखा पानी जितना ज्यादा वाष्पीकरण होगा उतना ज्यादा ठंडा होगा शहरों में हम लोग ठंडा पानी पीने के लिए फ्रिज पर निर्भर रहते हैं लेकिन आपको बता दे फ्रिज का ठंडा पानी आपके शरीर से योनि ह्यूमैनिटी को कमजोर करता है आईए जानते हैं घड़े का पानी पीने के क्या-क्या फायदे होते हैं गर्मियों में ठंडा पानी पीने की ज्यादा तलब होती है और हम फिर से ठंडा पानी पीते रहते हैं ठंडा पानी ज्यादा पीने से सर्दी जुकाम हो सकता है जो कि कई प्रकार की बीमारियों को दावत देने के लिए काफी है काफी है ठंडा पानी पीने से गले की कोशिकाओं का ताप अचानक से गिर जाता है जिसके कारण गले का पकड़ना की ग्रंथियों में सूजन आने लगती है ठंडा पानी शरीर की कोशिकाओं को बिगाड़ाता है गर्मी तेज होते ही हम लोग फ्रिज का ठंडा तेज पानी पीने लगते हैं लेकिन आप जानते हैं कि तेज ठंडा पानी आपकी इम्यूनिटी घटाता है घड़े में पानी स्टोर करने से शरीर में टेस्टोरेशन हार्मोंन का स्तर बढ़ जाता है मिट्टी में विषैला पदार्थ सोखने की शक्ति होती है घड़े का पानी कब्ज से निजात दिलाता है और तो और अगर देश हमारे देश की 70% जनसंख्या अगर गर्मियों में घड़े का उपयोग करने लगे तो शरीर की बीमारियां 50% अपने आप खत्म हो जाएंगी और हमारे समाज में मिट्टी के बर्तन बनाने वाले परिवारों का विलुप्त होता रोजगार फिर से उड़ान भरने लगेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here