फतेहपुर…एच.पी गैस उपभोक्ताओं को अब अपने दरवाजे पर एलपीजी सिलेंडर के लिए इंतज़ार नहीं करना होगा! क्योंकि हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के वाराणसी एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक स्वपन समीर इक्का ने ग्राहक सेवा अभियान का आयोजन जनपद फतेहपुर में मेसर्स किसान गैस एजेंसी हस्वा में किया गया ! स्वपन समीर ने बताया कि एचपी गैस वितरक द्वारा गैस सिलेंडर बुकिंग के चौबीस घंटे के अंदर उपभोक्ताओं के घर पर सिलेंडर वितरित किया जाएगा यह सुविधा सप्ताह के सात दिन मुहैया की जाएगी! इस पहल से ज्यादातर सिंगल सिलेंडर वाले उपभोक्ताओं को फायदा होगा पहले इन लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था !क्योंकि सिलेंडर डिलीवरी में बुकिंग से 48 से 72 घंटे लगते थे! ऐसे ग्राहकों को राहत देने के लिए एचपी गैस ने यह सेवा शुरू किया गया है! जिसका कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देय है। अब ऐसे ग्राहकों को इंतजार करने की जरूरत नहीं है! क्योंकि बुकिंग के 24 घंटे के भीतर सिलेंडर ग्राहक के दरवाजे पर पहुंचा दिया जाएगा। ग्राहकों को किसी भी असुविधा की स्थिति में फतेहपुर जनपद हेतु हमारे वरिष्ठ बिक्री प्रबंधक एलपीजी, रायबरेली बिक्री क्षेत्र राजन चौधरी जिनका दूरभाष नंबर 9741303175 पर संपर्क कर सकते हैं। यदि ग्राहक विक्रय अधिकारी से संपर्क नहीं कर पाता है !तो एलपीजी क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के दूरभाष नंबर 0542-2205862 पर संपर्क कर सकते हैं
ग्राहक ऑनलाइन एलपीजी सिलेंडर 24×7 दिन बुकिंग करने के लिए कई तरीके से कहीं से भी कर सकते हैं !जैसे आईवीआरएस व्हाट्सएप एसपी पर पेटीएम ऐमेज़ॉन यूपीआई एवं ग्राहक अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से मिस कॉल नंबर पर 9493602222 मिस कॉल कर बुकिंग कर सकते हैं !हिंदुस्तान पैट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने एलपीजी सिलेंडर बुकिंग करने की बेहद आसान सुविधा शुरू कर दी है ग्राहक अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर पर व्हाट्सएप नं.9222201122 पर HPGASBOOK का मैसेज लिखकर गैस रिफिल की बुकिंग करा सकते हैं। एचपी गैस ग्राहक अपने गैस रिसाव का शिकायत फोन नंबर 19 06 पर 24 घंटे सातों दिन दर्ज करा सकते हैं!
इस मौके पर रायबरेली बिक्री क्षेत्र के वरिष्ठ क्षेत्रीयबिक्री प्रबंधक राजन चौधरी व मेसर्स किसान गैस एजेंसी हसवा के पार्टनर भूप नारायण सिंह, सोमनाथ साहू, रामसिंह, शौयब अहमद, शियाराम एवं गैस उपभोक्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here