” फतेहपुर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रद्धेय जयप्रकाश जी के आज दिनांक 22 मार्च 2022 ईस्वी दिन मंगलवार को फतेहपुर जनपद आगमन के दौरान मेरे साहित्य प्रतिष्ठान 237 अरबपुर धम्मभूमि प्रज्ञा साहित्य केन्द्र बांदा सागर मार्ग जिला फतेहपुर उ.प्र. में मुझसे शिष्टाचार भेंट किया। वहीं मेरे पोता सिद्धार्थ तिलक को मंगल आशीष प्रदान किया।
बसपा को मजबूती प्रदान करने के लिए उन्होंने अलग-अलग स्थानो में युवा कार्यकर्ताओं को कैडर देते हुए बहुजन मूवमेन्ट को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। जिसमे बलीपुर कुसुम्भी धीरज बाल्मीकि मिथिलेश गौतम आदि स्थानों पर कैडर कैम्प देने का काम किया
जिसमे बसपा पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक माधुरे ज़िला सचिव बिनोद गौतम धीरज बाल्मीकि बिनोद चौधरी पूर्व खागा बिधान सभा अध्यक्ष सूरज पाल गौतम बिनोद गौतम शैलेन्द्र कुमार सुशील कुमार गौतम राज़ कुमारआदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here