बस्ती। थाना वॉल्टरगंज प्रभारी दिनेश चंद्र चौधरी, एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक जनार्दन प्रसाद, सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शशिकांत तथा पुलिस टीम ने दो अंतर्जनपदीय स्नैचर को गिरफ्तार किया |
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रकाश सिंह तथा क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण तिवारी की उपस्थिति में बताया कि 9 अगस्त 24 को अरविंद कुमार पाठक पुत्र संतराम पाठक निवासी ग्राम सोनोरा पोस्ट रसूलपुर थाना वॉल्टर गंज बस्ती ने लिखित शिकायत दर्ज कराया है कि वह अपनी पत्नी पूजा पाठक वैशाली शशि मिश्रा को बस्ती सरकारी अस्पताल से इलाज करा कर अपने ससुराल सलटॉआ छोड़ने जा रहा था अभी वह भुजानिया के पास पहुंचे थे कि पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आये और झपट्टा मार कर मेरी पत्नी के गले में पहनी हुई सोने की चेन खींचकर भाग गए |
पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन चालू कर दी |
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए तीन टीम गठित कर दी |
पुलिस ने अभियुक्तों को चैन दो टुकड़ों में तथा घटना में प्रयुक्त R15 नीले रंग का मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तो का गोंडा में कुछ आपराधिक इतिहास मिला है और इन लोगों ने पूछताछ में अदर स्टेट में भी कुछ बताया है जिसकी छानबीन की जा रही है |
गिरफ्तार अभियुक्तों सती राम राजभर पुत्र सीताराम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम दुर्जनपुर सराय खत्री पुरवा बंजरिया थाना वजीरगंज गोंडा तथा विष्णु निषाद पुत्र राम पूजावान निवासी ग्राम मोहनपुर थाना वजीरगंज जनपद गोंडा को जेल भेजा जा रहा है |
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 रूपये का इनाम भी दिया जा रहा है |