फतेहपुर,,,जिले में शनिवार को ब्लॉक बहुआ के सुजानपुर में सुधा इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया | ग्रामीणों के आने पर भागे हमलावर, तमंचा,लाठी डंडे से लैस दबंगों का वीडियो हुआ कैद,तहरीर के बाद भी ललौली पुलिस ने नही लिखा मुकदमा।

जिले के ललौली थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव का मामला बताया गया। पीड़ित ने तहरीर में दबंगो के नाम बताया कि अंशू पुत्र राम सजीवन, निलेश पुत्र राकेश, रोहित पुत्र गंगाराम, अजय पुत्र आमविशाल, गोलू पुत्र भोला निवासी सुजानपुर । मामले को लेकर सुजानपुर प्रधान गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष प्रधान हेमलता पटेल प्रतिनिधि मण्डल के साथ एसपी ऑफिस पहुंची। जहां फोन में वार्ता कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया । जिस पर अध्यक्ष हेमलता पटेल नें बताया की एसपी महोदय नें हमें आश्वस्त किया है। जाँच कर दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही जाएगी। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल में सरला सिंह,संजना,वीना,रमा आदि उपस्थित रहीं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here