खखरेरु फतेहपुर क्षेत्र के विकासखंड विजयीपुर के अन्तर्गत आने वाले कठरिया गांव के विद्यालय में स्कूली बच्चे टूटी हुई छत के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं लेकिन कोइ शिक्षा विभाग का अधिकारी व कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है प्राप्त जानकारी के ग्राम सभा तक्कीपुर कठरिया में स्थित जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में स्कूली बच्चों को टूटी छत के नीचे पढ़ना पड रहा है लेकिन कोई भी शिक्षा विभाग का अधिकारी व कर्मचारी अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ग्रामीणों ने बताया कि यह छत लगभग डेढ़ वर्ष हो गये विद्यार्थी इस विद्यालय में टूटी छत के नीचे पढ रहे हैं इस स्कूल में दो ही अध्यापक हैं एक प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार व सह०अध्यापक रामकृष्ण परमहंस दो ही अध्यापक हैं जब कि इस विद्यालय में 72 बच्चे पढ़ रहे हैं प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने बताया कि इस सम्बन्ध में ए बी एस ए रजनीश श्रीवास्तव को कई बार प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है जिन्होंने कहा है कि प्रधान से मिलकर सही करवा लें इस विषय में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चन्द्रभान से बात करने पर बताया कि दो तीन दिन बाद खेल का मैदान का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद इस टूटी हुई छत को बनवाया जायेगा तथा एक बी एस ए रजनीश श्रीवास्तव से बात करने पर बताया कि बजट न होने के कारण इसे बनवाया नहीं जा सकता है इस प्रकरण को मैंने आगे भेज दिया है व ग्राम पंचायत में भी मैने इस विषय में बात किया है