खागा /फतेहपुर कस्बे के नौबस्ता रोड जनहितकारी इंटर कॉलेज गेट के समीप लगे बिजले के खम्भे मौत को दावत दे रहे हैं।जिसकी सूचना नगर वासियों को बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को देने के बावजूद भी जिम्मेदाराना अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे हैं।
खागा नगर पंचायत क्षेत्र के नौबस्ता रोड जनहितकारी इंटर कॉलेज के समीप रोशन टेलर की दुकान के सामने लगा बिजली का पोल मिट्टी से चुन जाने के कारण कटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। और कभी भी तेज हवाओं के चलते या अन्ना जानवरों के धक्का मुक्की से खम्भे के हालात बिगड सकते है।वही मोहल्ला वासियों ने बताया कि पोल के जर्जर होने की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई। लेकिन उक्त अधिकारियों ने अभी तक कोई सुध नहीं लिया। और इन्होंने बताया कि इन दिनों अन्ना जानवरों का झुंड खम्भो के पास से निकलता रहता है।जिसके धक्का मुक्की से हादसे होने की सम्भावना बनी रहती है।