खागा (फतेहपुर) कोतवाली क्षेत्र के खैरा ही गांव में मिट्टी का टीला गिरने से दो लोग दब गए। जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। तथा गांव के मुखिया व परिजनों की सहमति पर पंचनामा भर कर मृतकों को परिजनों को सौंप दिया जिनका अंतिम संस्कार परिजनों ने गांव में ही कर दिया ।
कोतवाली क्षेत्र के खैरई गांव निवासी पार्वती उम्र लगभग 55 वर्ष पत्नी इंद्रजीत व पड़ोस में रहने वाली शिवानी उम्र लगभग 13 वर्ष मां सीमा देवी की दिनांक 6 जून 2022 दिन सोमवार को गांव के समीप मनेहरा तालाब में चूल्हा पोतने हेतु पीली मिट्टी लेने गई थी। जिसकी मिट्टी का टीला गिर जाने से दबकर दर्दनाक मौके पर मौत हो गई।बताया जाता है कि सुबह पीनोर की मिट्टी लेने गई थी। गहरा तालाब था जहां पर टीला की मिट्टी खोदते समय फट जाने से दब गई। और घटना की जानकारी पास में खड़े अभिषेक को होने पर अभिषेक ने तुरंत परिजनों को जाकर सूचित किया। घटना की सूचना पाते ही परिजन सहित पड़ोसी दौड़ पड़े। और मौके पर जाकर मिटटी हटाना शुरू कर दिया । किसी तरह से बाहर निकाल लिया लेकिन तब तक में दोनों लोगों की मौत को जा चुकी थी। वही मृतकों के परिजनों ने बताया कि कोई कानूनी कार्रवाई करने वाला नहीं है इसलिए पोस्टमार्टम के लिए शवों को नहीं भेजा जा रहा है। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश शाही पुलिस बल के साथ घटनास्थल का जायजा लिया और उन्होंने बताया कि गांव के मुखिया व परिजनों की सहमति पर पंचनामा भरवा कर सुपुर्द कर दिया गया है जिनका ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार गांव में ही कर दिया है।