फतेहपुर। जिले के धाता थानां क्षेत्र के कस्बे में रावण मैदान स्थित एक किराना की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना देर रात की है। नगर के मोती लाल गुप्ता स्टोर में देर रात आग लग गई। किसी राहगीर ने दुकान में धुआं उठते देखा तो तुरंत सूचना दुकान मालिक को दी गई। आनन फनन में दुकान स्वामी ने मौके पर पहुंचकर दुकान का ताला खोलकर शटर उठाया तो दुकान में भयंकर आग लगी हुई थी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग बुझाई गई तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। मोती लाल गुप्ता पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह हर रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। देर रात उसे दुकान में आग लगने की सूचना मिली तो वह दौड़कर दुकान पर पहुंचा।लेकिन जब तक आग बुझाई गई, तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित के अनुसार दुकान में रखी खाने की वस्तुएं, सरसों व अन्य खाद तेल आदि आग में जल गए। पीड़ित के अनुसार उसका लगभग दस लाख रुपए का नुकसान हुआ है।आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। वहीं आसपास के लोगों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।