खखरेरू फतेहपुर नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरू का एसीएमओ के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 24 सितंबर को एसीएमओ डॉक्टर इश्तियाक अहमद एवम् डिप्टी सीएमओ राजेन्द्र कुमार द्वारा सीएचसी खखरेरू का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे उन्होने डॉक्टरों की उपस्थित रजिस्टर चेक किया बिना सूचना के औचक निरीक्षण किया और आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी ली अनुपस्थित डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी मरीजों की समस्यायों को दूर करने का निर्देश दिया उपस्थित पत्रकारों के पूंछने पर कि खखरेरू में प्राइवेट चल रहें लीलावती हॉस्पिटल जिसका औचक निरीक्षण पिछले सप्ताह एसीएमओ द्वारा किया गया था के बारे में पूछने पर एसीएमओ इश्तियाक अहमद ने बताया कि उसके डॉक्टर के पास डिग्री है पर पंजीयन नही है उसको कहा गया है कि कागज जमा करवा कर पंजीयन करवा ले सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार डॉक्टर राजू राव डॉक्टर शोएब रफत डॉक्टर वंदना सहित अन्य स्टॉफ उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here