खखरेरू फतेहपुर क्षेत्र के रक्षपालपुर ( पटेल नगर ) के धाता रोड में स्थित पुष्पा मैरिज हॉल में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा की एक दिवसीय बैठक संपन्न हुई जिसमें वक्ताओं ने बारी बारी से अपने विचार रखे उन्होंने मौजूदा सरकार से ओ बी सी जाति आधारित जनगणना कराने पर जोर दिया तथा कहा मौजूदा सरकार के पास जानवरों की गणना कराने के लिए समय है लेकिन ओ बी सी की जनगणना के लिए समय नहीं है यदि मौजूदा सरकार ओ बी सी जाति आधारित जनगणना नही करवा पाती है तो उसे अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए क्योंकि बाबा भीम राव अम्बेडकर ने एक नारा दिया था कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी वक्तावों ने इस मौजूदा सरकार के विषय में उदाहरण के तौर पर बताया कि यदि सौ घोड़े हैं उन्हें चना डाल दिया जाता है तो उन घोड़ों में से जो अत्यधिक बलशाली है उन चने को खा लेते हैं तथा जो उनसे कम ताकत रखते हैं उसे छितरा देते हैं तथा जो सबसे कमजोर घोड़े होते हैं ओ उस चने तक पहुंच ही नहीं पाते हैं इसलिए उन बन्चितों की सुनने वाला कोई नहीं है सिर्फ यह मौजूदा सरकार हिन्दू मुस्लिम करना जानती है तथा लोगों की समस्याओं से ध्यान भटकाना चाहती है वक्ताओं ने यह भी बताया कि बाबा भीम राव अम्बेडकर ने यह भी कहा था कि हम सभी को अपने हक के लिए लिखना चाहिए यदि लिख नही सकते तो पढ़ना चाहिए यदि पढ़ भी नही सकते तो अपने अधिकार के लिए लड़ना चाहिए हमे भीख में देने वाली राशन व गैस आदि देने वाली सरकार नही चाहिए वक्ताओं ने ई वी एम के विषय में बताया कि जो राष्ट्र के विकसित देश हैं वहा पर ई वी एम से चुनाव नही कराया जाता सिर्फ अपने भारत मे ही ई वी एम से चुनाव कराया जाता है क्योंकि ई वी एम में छेड़छाड़ करके वोट को यह मौजूदा सरकार अपनी तरफ कर लेती है तथा यह मौजूदा सरकार खुद अपना प्रचार न करके बाघेस्वरधाम जैसे चमत्कारी बाबाओं से अपना प्रचार करवाती है यदि बाघेस्वरधाम के बाबा इतने ही चमत्कारी होते तो लोगो के घरों का निर्माण अपने चमत्कार द्वारा क्यों नही करवा देते हैं यह मौजूदा सरकार मंहगाई बेरोजगारी स्वास्थ्य शिक्षा तथा लोगों की समस्यायों के विषय में कोई भी बात नही करना चाहती है यह सिर्फ दूसरे देशों को नीचा दिखाकर अपनी वाहवाही करवाना जानती है इस कार्यक्रम का संचालन मुन्ना लोधी व अध्यक्षता विकास पटेल तथा कार्यक्रम का आयोजन अनूप सिंह पटेल के द्वारा किया गया तथा इस कार्यक्रम का उदघाटन डॉक्टर उस्मान खान के द्वारा किया गया व इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरसिंह पटेल ( पूर्व जिला पंचायत सदस्य) रहे इस कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि राम खेलावन (पूर्व लोक सभा प्रत्याशी बी एम पी) चंद्रमणि भास्कर बौद्ध (अध्यक्ष बौद्ध सेवा समिति)चंदन पटेल ( रिटायर्ड प्रधानाध्यापक)सुरेश सोनकर (प्रधान भीमपुर) सहित लगभग सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here