चौडगरा नाले मे डुबकी लगाने का वायरल हुआ था वीडियो
कस्बा पहुँची केंद्रीय मंत्री साध्वी ने जाना हाल अधिकारियो को दिये निर्देश
फतेहपुर ,,जिले के चौडगरा कस्बे की दुर्दशा का वायरल वीडियो इस कदर वायरल हुआ की अधिकारियों कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों के पैरो तले जमीन खिसक गई।शुक्रवार दोपहर बारिश के बाद चौडगरा कस्बे मे ओवरब्रिज नीचे चौराहे मे खुले नाले मे बाइक सवार महिला पुरुष के गिरकर डुबकी लगाने के बाद वायरल वीडियो को लोगो ने खूब शेयर किया।इस दौरान लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और जमकर जिम्मेदारों को कोसते हुए भाजपा सरकार के दमदार काम पर सवाल खड़े किये एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को इसका जिम्मेदार ठहराया।शनिवार को चौडगरा चौराहे पहुचीं जिले की सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरजंन ज्योति ने एनएचआई के अधिकारियों व काम करा रही संस्था पीएनसी के जिम्मेदारों एवं स्थानीय प्रशाशन को मौके पर बुला नाले का मैप देखा।नाले की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए कहा गया।
एनएचआई के तकनिकी प्रबंधक पीएस पांडेय ने कहा टैंकर से पानी निकलवा कर बाहर फेका जा रहा है।नाला निर्माण मे बारिश से आ रही समस्याओ के दृष्टिगत हुई देरी के लिए काम एक महीने मे पूरा करने के लिए संस्था को निर्देशित कर दिया है।दिन रात काम होगा जिससे लोगो को संमस्याएँ न हो।कस्बा निवासी शिवशंकर सिंह ने कहा बारिश से पहले धीमी गति से काम चल रहा है जिससे रोज हादसे हो रहे है कर्मचारी ध्यान नही देते।उपजिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा ने केंद्रीय मंत्री से बताया कि नायब तहसीलदार रचना यादव अब हो रहे कार्य की निगरानी करेगी।वही कस्बा निवासी दुकानदारो,व्यापारियों ने गुस्सा जाहिर करते हुए समस्या सामने रखी।सांसद/मंत्री ने कहा नाला निर्माण चल रहा है।थोड़ा समय लगेगा आप लोग धैर्य रखे।मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह गौतम जीतू, मान सिंह भदोरिया,शिव शंकर सिंह परिहार,अनूप सिंह,दीपू सिंह,बजरंगीसिंह,योगेंद्र सिंह गौतम, शिवब्रत सिंह चौहान आदि रहे चौडगरा चौराहे के नाले मे बाइक सवार महिला पुरुष के गिरने का वीडियो लाखों लोग देख चुके हैं।दो सौ से अधिक ट्वीट हो चुके हैं और सभी प्रमुख समाचार चैनलों एवं समाचार पत्रों ने खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया जिसके बाद एनएचआई ने मौके पर पत्थर रखवा दिए हैं।