राष्ट्रीय स्तर पर 965 वी रैंक लाने पर व राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पर छात्र को दी बधाई
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के हुसैनगंज क्षेत्र के पिलखिनी के रहने वाले चन्द्र शेखर चौहान के पुत्र रजनीश चौहान ने राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा(नीट) में बेहतर प्रदर्शन करके देश मे जिले का नाम रोशन किया है।रजनीश ने राष्ट्रीय स्तर पर 965 वीं रैंक हासिल करके राजकीय मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।
छात्र की कामयाबी पर उसे सम्मानित करने का सिलसिला जारी है।जिले की सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उनके सातमील स्थित मेडिकल स्टोर पहुंचकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।वही उनके माता पिता को भी बधाई दी और कहा ऐसे माता पिता की मेहनत ने बच्चे को इस मुकाम तक पहुंचाया है मैं इनके माता पिता को भी धन्यवाद देती हू।अपने बच्चे को इतने अच्छे संस्कार दिए जो की आज फतेहपुर जिले के लिए गर्व की बात है वहीं नीट परीक्षा में नाम रोशन करने वाले रजनीश चौहान ने कहा मेरी कामयाबी के पीछे मेरी मेहनत के साथ साथ मेरे माता पिता व गुरुजनों ने भी कठिन परिश्रम कर मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है ।आज मैं जिस मुकाम तक पहुंचा यह मेरी नही मेरे माता पिता व गुरुजनों की ही देन है मैं उनका सदा आभारी रहूंगा।साथ मे चल रहे भिटौरा ब्लॉक प्रमुख अमित तिवारी ने भी रजनीश चौहान के लिए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके माता पिता को बधाई दी।इस मौके पर भाजपा नेता संतोष सिंह राजू,श्री कांत अवस्थी,कृष्ण कुमार द्विवेदी तथा चन्द्र प्रकाश मिश्रा ने भी छात्र की कामयाबी पर परिवार को बधाई दी।