रक्साराई ग्राम प्रधान की मनमानी से गौशाला में तड़प रहें हैं भूखे प्यासे जानवर। जानवरों की देखभाल करने वाले जिम्मेदारों के गज़ब के कारनामे आएं सामने

कौशाम्बी_ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के ग्रह जनपद कौशाम्बी में ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी मिलकर योगी सरकार की गौरक्षा सेवा की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं कौशाम्बी ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत रक्साराई ग्राम प्रधान की मनमानी से योगी सरकार की गौरक्षा सेवा हुईं तार तार गौशाला में भूखे प्यासे जानवर तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी आपको बता दें कि रक्साराई गांव में बने गौशाला में जानवरों को चारा पानी करने वाले जिम्मेदारो की लापरवाही से आएं दिन जानवर भूखे प्यासे तड़प तड़प कर दम तोड़ रहे हैं नहीं है कोई सुध लेने वाला हिन्दू संगठनों ने भी साधी चुप्पी आखिर कब होगी गौशाला में जानवरों के साथ लापरवाही बरतने वाले रक्सराई ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी पर कार्यवाही कब देंगे अधिकारी इस ओर ध्यान देखना अब ऐ है क्या इस पर अधिकारी कोई कार्रवाई करते हैं या फिर इसी तरह बेजुबानों की भूख प्यास से तड़प तड़प कर जान जाती रहेगी उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया तो और भी कई अधिकारियों की करतूतों का पर्दा फास होगा

रिपोर्ट दीपू कुमार कौशाम्बी उत्तर प्रदेश✍🏻 मो. 8840421975

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here