संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर

असोथर फतेहपुर/थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात्रि अलाव से ट्यूबवेल के छप्पर में आग लगने से ट्यूबवेल में सो रहे वृद्ध किसान की जलकर मौत हो गई।
जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत तबली का डेरा मजरे जरौली के 70 वर्षीय वृद्ध किसान रामराज पुत्र दशरथ की अलाव से ट्यूबवेल के छप्पर में आग लगने से मौत हो गई।
मृतक का बेटा राजू ने बताया कि पिता ट्यूबवेल में ही खेतों की रखवाली में रहते थे। शनिवार रात को खाना खाकर अलाव जलाके तापकर सो गए। जिससे रात्रि में अचानक ट्यूबवेल के छप्पर में आग लगने से सो रहे वृद्ध पिता के ऊपर छप्पर गिर गया। जिससे उसकी चपेट में आने से पिता की मौत हो गई। सुबह जाकर देखा तो होश उड़ गए। जिसपर पुलिस को सूचना दी।
मृतक के छह पुत्र और दो पुत्रियां थीं। जिसमें पुत्र रामचंद्र, रामकिशोर, रामबहादुर, मोहन, नन्हू, राजू और पुत्रियां राजदुलारी व सुशीला देवी हैं। मृतक की पत्नी और बेटा बेटियों का रो रोकर बुरा हाल रहा।
वहीं मौके पर नायब तहसीलदार अरविंद्र कुमार, लेखपाल प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य मय पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच जांच पड़ताल किया।
वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया ट्यूबवेल में लगे विद्युत तार और अलाव से छप्पर में आग लगने के कारण वृद्ध किसान की मौत हुई है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here