*➡️
किशनपुर- थाना क्षेत्र के नरौली मजरे गढ़ा गांव में सोमवार सुबह मिट्टी खोदने गई महिलाओं बच्चों समेत चार लोग टीले के नीचे दब गए ग्रामीणों ने तीन को मसक्कत कर निकाल लिया एक बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद सभी गंभीर रूप से घायलों को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी हरदो भेजवा दिया है