कन्नौज । प्रदेश के मुखिया ने शपथ लेते अपराधियों को चेतावनी दी थी कि वह अपराध छोड़ दे नहीं तो प्रदेश को ही छोड़ दें नहीं तो उनका अंजाम देखने वाला होगा उसी वक्तव्य को धरातल पर उतारने का कार्य कन्नौज पुलिस अधीक्षक द्वारा बखूबी किया जा रहा है उसी क्रम में ग्राम खुदागंज थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद निवासी एक दुर्दांत अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिस की जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा मीडिया कर्मियों को दी गई ।
बताते चलें जहां एक और देश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने शपथ लेते ही अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बहुत बड़ा बयान दिया था कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दे नहीं तो वह प्रदेश छोड़ दे बावजूद इसके आज भी कुंठित मानसिकता के अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसे अपराधियों का इलाज और मुख्यमंत्री के वक्तव्य को धरातल पर उतारते कन्नौज पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह पूरी तरह जनपद से अपराध और अपराधियों का सफाया करते दिखाई दे रहे हैं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन सदर क्षेत्राधिकारी प्रियंका वाजपेई के पर्यवेक्षण में कोतवाली गुरसहायगंज पुलिस द्वारा लाख के इनामियां अभियुक्त राम जी वर्मा पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम खुदागंज थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद जो कि थाना गुरसहायगंज में दिनांक 23 2022 को लगभग 1:00 बजे दिन के 13 वर्षीय बालिका जो कि मिट्टी की गुल्लक बदलने बाजार जा रही थी को बहला-फुसलाकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पीछे दुष्कर्म की नियत से झाड़ियों में ले गया बालिका द्वारा विरोध करने पर उसे मरणासन्न करके फरार हो गया था जिसकी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पीड़ित बालिका द्वारा तस्दीक करने के उपरांत इसकी पहचान हुई थी जिसकी गिरफ्तारी में जनपद से लेकर घर जनपद ब गैर राज्यों में पुलिस द्वारा बराबर खोजबीन की जा रही थी मुखबिर की सटीक सूचना मिलने पर अभियुक्त को तेरा जाकेट से मलिकपुर के रास्ते पैदल घर जाते समय पुलिस ने घेराबंदी करके अभियुक्त से रोकने के लिए कहा तो उसने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से अभियुक्त घायल हो गया जिसे रात्रि 2:50 पर प्रभारी निरीक्षक गुरसहायगंज जयप्रकाश शर्मा निरीक्षक संजय कुमार शुक्ल उपनिरीक्षक आशीष कुमार हेड कांस्टेबल चंद्रभान कांस्टेबल आशीष कुमार कांस्टेबल निर्भय दलवाल कांस्टेबल यशपाल सिंह की टीम द्वारा गिरफ्तार कर घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर पूछताछ में उसने 2018 में इसी प्रकार से कई बच्चों के साथ घटनाओं को अंजाम दिया उनको भी स्वीकार किया आगे की पूछताछ पुलिस द्वारा जारी है ।