1-मंडप से दूल्हा हुआ फरार मची अफरा-तफरी ।
2-मुख्य अतिथि सांसद सुब्रत पाठक विधायिका अर्चना पांडे रहे कार्यक्रम में मौजूद ।
3-विधानसभा के 2 मुस्लिम सहित 172 जोड़ों ने किया गृहस्थाश्रम में प्रवेश ।
कन्नौजछिबरामऊ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के 185 में से 172 जोड़ों ने एक दूजे का दामन थाम लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद सुब्रत पाठक व विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक अर्चना पांडेय ने सभी जोड़ों को उपहार देकर आशीर्वाद दिया।
शुक्रवार को नगर के पश्चिमी बाईपास स्थित रामेश्वरम पैलेस व कनक गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि सांसद सुब्रत पाठक व विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक अर्चना पांडेय तथा जॉइंट बीडीओ दिनेश चंद्र की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र में 185 जोड़ों का विवाह होना था, लेकिन 181 जोड़ों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से भी दो मुस्लिम जोड़ों सहित 172 जोड़े पंहुचे, जिनका मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत विवाह उनके रीति रिवाज के तहत पंडित आचार्य कमल दुबे, आचार्य गोपाल दुबे, आमोद दुबे और रजनीश दुबे सहित मौलाना फैजान रजा ने संपन्न कराया। शेष जोड़े नहीं पहुंचे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के सांसद सुब्रत पाठक व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अर्चना पांडेय ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक दूजे का दामन थामने वाले 172 जोड़ों को उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया। बताया जा रहा है कि कनक गेस्ट हाउस में हो रहे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के दौरान फतेहपुर जसोदा निवासी एक युवक की शादी नगर की युवती के साथ होनी थी, जिसके चलते युवक मंडल में आया था। यहां किसी बात से नाराज होकर वह बिना किसी को बताए मंडप से गायब हो गया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस तरह उस युवती का घर बसते बसते रह गया ।