संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी

बाराबंकी, 04 जनवरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुक्रम में एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के मंशानुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के तत्वावधान में  तथा श्री पंकज कुमार सिंह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में दिनांक-     03.01.2025 से 04.01.2025 तक श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में ए0डी0आर0 भवन सिविल कोर्ट में मानसिक रोग से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा इकाईः मनोन्याय समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस इकाई के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य मानसिक एवं बौद्विक रोग से ग्रस्त लोगों को विधिक सहायता प्रदान करना है।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री रामकिशोर, सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश, श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी, श्रीमती रंजना शर्मा डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउंसिल, सम्मानित पैनल अधिवक्ता एवं पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहें। रिसोर्स पर्सन के रूप डॉ0 सौरभ मिश्रा सायकाट्रिस्ट, डॉ विनोद पाल क्लिनिकल सायकोलिस्ट एवं डॉ नूपुर प्रिया सिन्हा सायकाट्रिस्ट द्वारा भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here