संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी बाराबंकी

बैठक का शुभारंभ पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा समिति की अध्यक्षता कर रहे माननीय मुख्य विकास अधिकारी महोदय सहित समिति के सदस्यों के स्वागत उद्बोधन से किया गया। पुस्तकालयाध्यक्ष ने विशेष बैठक में लिये गये निर्णयों की प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए माननीय जिलाधिकारी महोदय, माननीय मुख्य विकास अधिकारी महोदय और बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय का आभार व्यक्त किया जिनके द्वारा मानव संसाधन उपलब्ध करा कर पुस्तकालय समयावधि प्रातः 8:00 से सांय 8:00 करके पुस्तकालय में आने वाले पाठकों को लाभान्वित किया जा सका इस बैठक में पुस्तकालय समिति की बैठक दिनांक 30.08.2024 में लिये गये निर्णयों/मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्णयानुसार की गयी नीलामी पर अद्यतन हुयी प्रगति के संबंध में पुस्तकालयाध्यक्ष ने समिति को अवगत कराया गया।

इस बैठक में एजेंडा बिन्दुओं (प्रतिलिपि संलग्न) पर चर्चा की गयी और निर्णय लिया गया कि संग्रहालय की छत मरम्मत हेतु आज लिये गये निर्णय के क्रम में पुस्तकालयाध्यक्ष जिलाधिकारी महोदय को पत्र प्रेषित करें। पुस्तकालय सदस्यता शुल्क से फर्नीचर की मरम्मत हेतु बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में जिलाधिकारी महोदय से अनुमति प्राप्त की जा सकती है। क्षतिग्रस्त विद्युत केवल बदलने / विद्युत भार में वृद्धि हेतु मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश प्रदान किये गये। नव निर्मित कक्ष में सोलर सिस्टम की व्यवस्था हेतु परियोजना निदेशक नेडा से बात कर अग्रिम कार्यवाही करने का आश्वासन प्रदान किया गया। माह सितम्बर से अद्यतन समाचार पत्र-पत्रिकाओं का भुगतान पुस्तकालय सदस्यता शुल्क से ऋण के रूप में किये जाने हेतु सहमति प्रदान की गयी। होमगार्ड्स की ड्यूटी महाकुम्भ में लगने के कारण पुस्तकालय की सुरक्षा के दष्टिकोण से पुस्तकालय पूर्ववत प्रातः 10:00 से सांय 5:00 बजे तक संचालित होगा, होमगार्ड्स की वापसी पर समयावधि पुनः बढ़ायी जा सकेगी। पुस्तकालयाध्यक्ष द्वारा अतिरिक्त अग्निशमन यंत्रों की आवश्यकता के संदर्भ में समिति को अवगत कराये जाने पर आपदा की स्थिति से निपटने के लिये मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुस्तकालयाध्यक्ष को निर्देश प्रदान किये गये कि अग्निशमन अधिकारी के माध्यम से पुस्तकालय का निरीक्षण करवाकर आवश्यकतानुसार मांगपत्र तैयार कर विभाग को प्रेषित किया जाये। इस बैठक में पुस्तकालय समिति के सदस्य मुख्य विकास अधिकारी, बाराबंकी (उपाध्यक्ष), प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर, बाराबंकी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बाराबंकी, सचिव जिला साक्षरता समिति/जिला बेसिक अधिकारी, बाराबंकी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद, पुस्तकालयाध्यक्ष, जवाहर लाल नेहरू पी०जी० कालेज, बाराबंकी, श्री आर० डी० यादव, पेंशन भोगी सदस्य, श्रीमती सुशीला देवी प्रतिनिधि महिला मंगल दल, जिला सूचना अधिकारी, बाराबंकी, समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, डॉ० अम्बरीश अम्बर, श्री विपिन राठौड़, निदेशक साई शिक्षण संस्थान, (विशेष आमंत्रित सदस्य), अधिशासी अभियन्ता राजकीय निर्माण निगम, लखनऊ (विशेष आमंत्रित सदस्य), अधिशासी अभियन्ता सिडको, बाराबंकी (विशेष आमंत्रित सदस्य), जिला समाज कल्याण अधिकारी, बाराबंकी (विशेष आमंत्रित सदस्य) उपस्थित थे। अंत में पुस्तकालयाध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here