आगरा-आज दो तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता प्रो सुनील पाठक, डा उमा रानी ने की तथा डा पुनीत गुप्ता व डा आलोक सिंह ने सह अध्यक्ष की भूमिका निभाई। प्रो साबिर अली सिद्दीकी ओमान से तथा प्रो संजय जैन ने संयुक्त रूप से ऑनलाइन तकनीकी सत्र की अध्यक्षता की।
मीडिया समन्वयक प्रो अमित अग्रवाल के अनुसार संगोष्ठी उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा प्रायोजित थी। संगोष्ठी में कुल 250 प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से कुल 110 शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों का वाचन किया। समारोह के अंत में श्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले शोधार्थियों रंजना गुप्ता, डा मनीष शुक्ला, यशस्वी यादव, रुचि एवम डा रीना को पुरस्कृत किया गया।
संगोष्ठी में प्रो वाईएन त्रिपाठी, प्रो वीके सिंह, डा सौवीर सिंह खिरवार, प्रो कल्पना चतुर्वेदी, प्रो रचना सिंह, डा भूपेंद्र चिकारा, डा आनंद प्रताप सिंह, डा आरपी सिंह, डा रंजीत सिंह, प्रो विक्रम सिंह, डा शिव कुमार सिंह, डा जयप्रकाश, डा डीके मौर्य, प्रो महादेव सिंह, प्रो सुनीता गुप्ता, डा जीनेश कुमार सिंह, डा उमेश शुक्ला, प्रो संध्या यादव, डा सत्यदेव शर्मा, डा अविनाश जैन, डा सोनल सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।