अज्ञात कारण से लगी आग ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से आग को काबू फतेहपुरखखरेरू नगर पंचायत क्षेत्र के पं. दीन दयाल नगर में दोपहर लगभग 1बजे अज्ञात कारण से महेश प्रसाद व अमृत लाल पुत्र सिटिल के घर में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आसपास के लोगो को जैसे ही घटना की जानकारी हुई कड़ी मशक्कत से समर्सेबल की मदद से आग में काबू पाया जिससे एक बहुत बड़ा नुकसान होने से बच गया फिर भी महेश प्रसाद की 2 साइकिल चारा कतरने की मशीन व पास में रखा हुआ भूसा जल गया व पास मे बधा बछड़ा झुलस गया तथा अमृत लाल के घर में पडा छप्पर भी जलकर राख हो गया व भूसा और चारा कतरनें की मसीन व दरवाजा भी जल गया है लोगों ने बताया कि जिस समय आग लगी थी उस समय महेश प्रसाद जो कि कोरी बिरादरी के व्यक्ति है जो दूसरे घर में सो रहे थे आसपास के लोगो द्वारा जब इस घटना की जानकारी दी गई तब उन्हे पता चला। महेश प्रसाद व अमृत लाल ने बताया कि गांव के सभासद सुनील कुमार को इस घटना की जानकारी दी गई है। इस घटना की जानकारी होने पर जनसेवक में राजेश सिंह अपने समर्थकों के साथ तुरंत ही मौके पर पहुंचकर यथा संभव सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया।