खखरेरु फतेहपुर कश्बा के नगर पंचायत वासियों को शहरी दर्जा मिलने के बाद बिजली विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग ने बिना मीटर चल रहे पुराने कनेक्शनधारकों को नये मीटर एलाट कर लगावाया रहे हैं इस दौरान बिना कनेक्शन मिले कई घरों की लाइन भी काट दी गयी। बुधवार को जेई आदित्य त्रिपाठी व टीजीटू धीरेंद्र सिंह ने वार्ड विजय नगर व अहिल्याबाई होलकर नगर में बुधवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विभाग ने आठ पुराने कनेक्शनधारकों को नये मीटर लगाये और बिना कनेक्शन मिले पांच घरों की बिजली काट दी गयी है तथा दो डोमेस्टिक कनेक्शन को कामर्शियल में कन्वर्ट किया गया है इस अभियान में महेंद्र सिंह , दीपू सिंह समेत कई संविदा कर्मी मौजूद रहे।