फतेहपुर ..जिले के थारियावं थाना क्षेत्र के कुतुवापुर मजरे रामपुर थरियांव में दहशत का माहौल तब छा गया जब ग्रामीण किसान सुबह खेतों की तरफ टहलने के लिए गये थे।क्षेत्रीय ग्रामीणो ने बतायाकि जिन लोगो ने लकड़बग्घे को देखा वह लोग डर की वजह से गांव की तरफ भाग गये और गांव जाकर सभी लोगो से बतायाकि लकड़बग्घे की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लगभग सैकड़ो लोग लाठी डंडे लेकर लकड़बग्घे को दौड़ा लिया । लेकिन लकड़बग्घा देखने बहुत भयानक था। जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगो ने 112 को सूचना दिया । 112 मे तैनात सिपाहियो ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग को सूचना दी। दो घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने लकड़बग्घे को सूनसान इलाके की तरफ भगा दिया। वन विभाग के अधिकारी रेंजर आर एल सैनी ने लोगो बतायाकि लकड़बग्घा इंसानो पर कभी हमला नहीं करता है। और वह अपने भोजन के लिए मरा हुआ मांस व छोटे -छोटे जंगली जीवो को खाता है।इसलिए आप लोगो को लकड़बग्घे से डरने की जरूरत नहीं है । क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि वन विभाग द्वारा लकड़बग्घे को न पकड़ने से अभी भी दहशत का माहौल बना हुआ है।