फतेहपुर।विकास खंड मलवा के जलाला मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट मे फाइनल मैच मंगलवार को पहुर बनाम अमौली के बीच 15-15 ओवरो का खेला गया।अमौली टीम 11 विकेट खोकर 14 ओवर मे 141 रन का स्कोर खड़ा किया।जवाब मे उतरी टीम पहुर ने 81 रन मे आलआउट हो गई।फाइनल मैच अमौली ने 61 रन से जीत लिया।विजेता टीम को 11 हजार का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जलाला मे मंगलवार को शुरू हुए टूर्नामेंट के फाइनल मैच मे टास जीतकर पहुर ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया।बल्लेबाजी करते हुए अमौली टीम के ओपनर बल्लेबाज मोनू सिंह ने 15 रन,कुनाल ने 18 रन,शिवदास ने 7 छक्का,1 चौके की मदद से कुल 52 रन बनाये।पहुर की टीम से कोई खास प्रदर्शन न कर सकी और मात्र 81 रन मे आलआउट हो गई।मैंन आफ द मैच और मैंन आफ द सिरीज अमौली टीम के बल्लेबाज शिवदास शुक्ला को दिया गया।अमौली टीम कप्तान अविनाश बाजपेई व पहुर टीम कप्तान राजा ने अपनी टीम की ओर से ट्राफी प्राप्त किया।विजेता टीम को 11 हजार व उपविजेता टीम को 5100 सौ रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया।आयोजन समिति के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा ऐसे आयोजन जरूरी है।यह टूर्नामेंट युवाओ मे खेल भावना जाग्रत करता है।इस मौके मुख्य तौर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख आशीष सिंह उर्फ पिंटू सिंह गौतम रहे जिन्होंने दोनों टीम के कप्तानो को हाथ मिलवाकर खेल शुरू कराया।प्रमुख रूप से अंकित सिंह चौहान,आलोक गौड़,ज्ञानू सिंह,बबलू सिंह,योगेंद्र सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानी,रमेश प्रसाद,दिनेश प्रसाद,प्रेमशंकर,हरिओम सिंह,अंकित यादव,विक्की सिंह,शनी सिंह,नीरज साहू,अर्पित,हैप्पी सिंह रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here