हुसैनगंज।बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश में टॉप आने वाले छात्रों के नाम से बनने वाले रोड में नाम के पत्थर न लगने से छात्रों में मायूसी देखने को मिल रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के मेघावी छात्रों के उत्साह वर्धन के लिए मुख्य मार्ग से मेघावी के घर तक सीसी रोड का निर्माण कराया।मार्गो का नामकरण अब्दुल कलाम गौरव पथ के नाम से किया गया है।छात्रों के घर तक सीसी रोड तो बन गये लेकिन मेघावी छात्रों के नाम के पत्थर अभी तक नही लगाये गये।जिससे छात्रों में निराशा झलक रही है।
वर्ष 2020 की हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 14 वां स्थान लाने वाले छात्र रजनीश चौहान ने बताया कि सैदनपुर,सात मील रोड से मेरे आवास तक 12 लाख सतहत्तर हजार की लागत से सीसी रोड का निर्माण कराया गया था।मेघावी के मुताबिक दो वर्ष का समय बीत जाने के बाद अभी तक रोड में मेरे नाम का पत्थर नही लगाया गया।हाई स्कूल के बाद इण्टर में भी 8 वां स्थान लाने वाले रजनीश चौहान ने बताया कि रोड में नाम के पत्थर न लगने से हम दुःखी है,उन्होंने जनसुनवाई पोर्टल में शिकायत दर्ज कराया है।
उधर 2020 में ही प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा में 5 वां स्थान लाने वाली केशवपुर की हिमांशी विश्वकर्मा के घर तक भी सीसी रोड बन गया यहाँ भी नाम के पत्थर नहीं लगे।पत्थर न लगने से मेघावी छात्रा भी मायूस है।
उधर पीडब्लूडी के जेई अमर सिंह ने बताया कि मामले के उच्च अधिकारियों से बातचीत करके जल्द ही मेघावी के नाम के पत्थर लगवा दिये जायेगें।