खागा /फतेहपुर
✍पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी के कुशल परवेक्षण में खागा कोतवाली पुलिस उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, का॰ हरिश्चंद्र सुरेश कुमार, चंद्रभान ,श्यामा नंद, पंकज सिंह, महिला कां॰ सुकन्या, अनामिका ने मुखबिर की सूचना पर आबकारी इंस्पेक्टर निधी सिंह एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने छापामारी कर भारी मात्रा में लाहान व शराब बरामद कर शराब भट्टी का खुलासा किया।
खागा कोतवाली क्षेत्र के काही गांव निवासी गेंदमति पत्नी स्व 0 सहादेव पासी,बेलमति पत्नी रामदेव पासी, रूपरानी पत्नी पन्नेलाल, सुनीता पत्नी कामता,ऊषादेवी पत्नी स्व 0 बबलू, उर्फ गब्बर , शिवकुमारी पत्नी शिवकुमार आदि को मुखबिर की सूचना पर आबकारी व पुलिस की संयुक्त टीम ने पहुंच कर देसी शराब बनाते हुए पकड़ लिया। जिसमें टीम ने कुल 300 किलोग्राम लाहन व 50 लीटर कच्ची शराब के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने बताया कि कुल 50 लीटर शराब व तीन सौ किलो लहान बरामद किया गया और लाहन को नष्ट कर दिया गया है ।और उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा अपराध संख्या153, की धारा 60(2) ,60 इस्ट्रा एक्ट के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here