फतेहपुर जिले के थाना क्षेत्र के दानियालपुर (कमालीपुर) गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर लगभग 80 हजार रुपये नगद व जेवरात सहित चोरी की घटना को अंजाम दे दिया गया है। सुबह नींद खुलते ही परिजनों में मच गया हडकंप ।

थाना क्षेत्र के दानियालपुर गांव में बीती रात को रूपा देवी पत्नी राजेश श्रीवास्तव खाना खाकर परिवार के साथ घर के बाहर लेट गई थी। और पूरा परिवार तेज गर्मी के चलते गहरी नींद में सो गया। जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर घर में रखें दो छोटे बक्से व एक शूटकेश उठा ले गए। जिनमें ₹80 हजार रुपये नगद 750 ग्राम चांदी की पायल और पेटी 7 ग्राम सोने की झूमक रखे हुए थे। सुबह घर के परिजन जैसे ही सो कर उठे और देखा कि घर में रखे दो बक्से गायब हैं । घटना को देखकर परिजन अवाक रह गए। परिजनों की चीख पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और चोरी की चर्चा पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने चोरी गए सामान की खोजबीन प्रारंभ कर दी तो देखा कि गांव किनारे लगभग 500 मीटर की दूरी पर चोरों द्वारा चोरी किए गए बक्से व शूटकेश बरामद हो गए।

किंतु उसमें रखा कीमती सामान गायब है। जिसकी सूचना रूपा देवी ने थरियाँव पुलिस को दी। थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है मुकदमा पंजीकृत कर चोरों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here