रामसनेहीघाट बाराबंकी।
समाज सेवा फाउंडेशन लखनऊ के अध्यक्ष आशीष सिंह सिसोदिया द्वारा दो दिन पूर्व बबुरी गांव के रानी बाग स्थित माता दुर्गा मंदिर निर्माण एवं पठकन पुरवा के बाबा जगमोहन दास श्री रामलीला समिति स्थल पर बने शिव मंदिर के सुंदरीकरण हेतु की गई एक एक लाख रुपए की घोषणा को पूरा करने के क्रम में सोमवार को वहां के पुजारी को नगद धनराशि प्रदान की गई।
श्री सिसोदिया के प्रतिनिधि के रूप में रामबाबू मिश्र दिवाकर बाबा अजय तिवारी आर्यन कौशल तथा प्रभाकर तिवारी ने दोनों स्थलों के पुजारी को उक्त सम्मान राशि प्रदान की।
डॉ सिसोदिया की टीम सबसे पहले बबुरी गांव स्थित रानी बाग में स्थापित मां दुर्गा मंदिर पर पहुंची जहां संत शिरोमणि के नामौजूदगी में उनकी पत्नी साध्वी अर्चना को एक लाख रुपए की नकद धनराशि प्रदान की गई। इसी कड़ी में टीम ने पटकनपुरवा पहुंचकर शिव मंदिर के समक्ष मंदिर की देखरेख करने वाले पुजारी प्रवेश बाजपेई, अंशुल श्रीवास्तव, विष्णु दत्त बाजपेई, संतोष अवस्थी, दुर्गेश तिवारी एवं गुड्डू मौर्य को टीम ने एक लाख रुपए की नकद धनराशि प्रदान की। उक्त धनराशि पाने के बाद दोनों धार्मिक स्थलों के पुजारी ने कहा कि डॉ आशीष सिंह सिसोदिया जी के सहयोग से अब इस मंदिर को भव्यता मिल सकेगी। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए डॉक्टर सिसोदिया को धन्यवाद भी दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here