खखरेरू फतेहपुर सूबे की योगी सरकार आये दिन अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने का‌ दावा करती है यह दावा खखरेरू थाना क्षेत्र में फेल नजर आ रहा है क्षेत्र के महिमापुर गांव के रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र स्व०रामकृपाल ने पुलिस को दिए गये शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि गांव के किनारे बगीचे के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के टायर में किसी ने आग लगा दी आग लगने की सूचना मोबाइल पर मिलने पर ओम प्रकाश पड़ोसियों के साथ उक्त स्थल की ओर रवाना हो गया रास्ते में उन्हें कुंवर बहादुर व विमल पुत्र रामेश्वर घटनास्थल से तेज गति से घबराए भागते हुए मिले उक्त पीड़ित किसान के आवाज लगाने पर दोनों ने जवाब दिया कि हमें जो काम करना था हमने कर दिया और मौके से तुरंत उड़न छू हो गए पड़ोसियों की मदद से किसी ‌तरह आग पर काबू पाया गया इस सम्बन्ध में थानाध्य्क्ष अमित सिंह से बात करने पर बताया कि जांच कराई जा‌ रही है यदि प्रार्थना पत्र दिया है तो आरोपियों के खिलाफ जल्द ही ‌मुकदमा लिखा जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here