फतेहपुर आज को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ फतेहपुर द्वारा पूर्व सूचना के आधार पर अपनी सात सूत्रीय लंबित मांगों के निराकरण हेतु माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री जी भारत सरकार व ओजस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार को उप जिलाधिकारी तहसील सदर फतेहपुर के द्वारा अपनी मांगों के निराकरण के लिए ज्ञापन प्रेषित किया गया मांगों का विवरण निम्नवत है
1-पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनाई जाए ।
2 -पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति जाए।
3- पंचायती राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को 1900 ग्रेट पे का लाभ दिया जाए 4- माह जून 2023 में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर होने वाले चयन प्रक्रिया में 20% पदोन्नत हेतु पद सुरक्षित कर चयन किया जाए।
5- विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का पद नाम पंचायत सेवक किया जाए।
6- पैरोल व्यवस्था समाप्त कर अन्य विभागों की भाँति विभाग द्वारा वेतन आहरित कराया जाए। 7- पुरानी पेंशन व्यवस्था पूर्व की भांति बहाल की जाए।
आज के ज्ञापन में विकास खंड मलवा, खजुहा,देवमई, अमौली, के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे जैसे अमरसिंह (तहसील अध्यक्ष)मनोज पटेल,अरविंद संतोष, मौजीलाल, श्रीचंद्र,अतुल पटेल, शिवपाल, जयमोहन वाल्मीकि ,रमेश ,सुरेन्द्र पाल , महेश गौतम, रमेश चंद्र, एवं जिला अध्यक्ष श्री बाबूलाल पाल व जिला मंत्री प्रवेश कुमार जिला कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश पाल आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here