फतेहपुर। जिले की सदर कोतवालों क्षेत्र के नऊवा बाग धरम काँटा के समीप एक बाइक सवार को अज्ञात ट्रक टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे बाइक सवार रोड पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल बाइक सवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार हुसेनगंज थानां क्षेत्र के जमरांवा कस्बा निवासी शिव भुखन का 27 वर्षीय पुत्र कुलदीप कल अपनी 22 वर्षीय पत्नी ऊषा देवी को लेकर अपनी ससुराल सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव गाँव आया था। ससुराली रिस्तेदारी में एक शादी समारोह में सामिल होना था। ससुराल में कुछ और रिस्तेदार भी आये थे उनको अपनी बाइक से आज वह कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास छोड़कर वापस अपनी ससुराल जा रहा था। जब वह नऊवा बाग पहुचा तभी अज्ञात ट्रक उसकी बाइक में टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेन्स को दिया। मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स घायल बाइक सवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया था। घायल कुलदीप पूरी तरह होश में नही था। जिसके चलते घायल के मोबाइल से पत्रकार ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को देने के बाद उसका मोबाइल डॉक्टर के पास जमा करा दिया। सूचना मिलते ही तुरन्त घायल के ससुराली जन व पत्नी ऊषा देवी जिला अस्पताल पहुंचकर घायल का मोबाइल डॉक्टर से लेकर पत्रकार का आभार ब्यक्त किया। परिजनों के पहुंचने पर डॉक्टर ने घायल को वार्ड में भर्ती करा दिया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।