खखरेरु फतेहपुर:-खखरेरु थाना क्षेत्र के पौली गांव, व दरियामऊ समीप सवारी भरने पर ई-रिक्शा चालक की एक बस संचालक ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी जिसको लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाना पहुंच मारपीट करने वालो के खिलाफ शिकायती पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूर्य प्रकाश पुत्र बाबू लाल यादव निवासी तक्कीपुर कठारिया ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है इस मैं समय लगभग 11 बजे ई-रिक्शा को लेकर विजयीपुर गया था वापसी में विजईपुर से सवारी भरकर रक्षपालपुर आ रहा था आते वक्त रास्ते में पौली गांव से एक सवारी को ले कर रक्षपालपुर चौराहा पहुंचा इस दौरान पहले से मौजूद धीरू बस मालिक व वीरू, निवासी ग्राम सैंबसी व कुछ लोगों को लेकर मुझ प्रार्थी लात घूसों से मारने पीटने लगे व बोले हमारे बस की सवारी बैठायेगा। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया की बस संचालक ने यह कहते हुए हमला बोल दिया की मेरी बस की सवारी क़्यू अपने रिक्शा में बैठा कर लाए हो। बस इसी बात को लेकर साथियों संग लात घूंसे चलाना शुरू शुरू कर दिए जिससे प्रार्थी के आंख व पूरे शरीर में अंदुरनी चोंटे आई हैं।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि मै सरकारी कार्य से जनपद में हुँ इस लिए मामला संज्ञान में नहीं हैं अगर ऐसा कोई प्रकरण हैं तो थाना पहुंच कर निष्पक्ष जांच के बाद उचित कार्यवाई की जाएगी।