फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चंदीपुर चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने पैदल जा रहे अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तालिबपुर गाँव निवासी 4 बजे शाम को लगभग 40 वर्षीय छेदीलाल पुत्र श्यामलाल अपने घर से चन्दीपुर चौराहा घरेलू सामान खरीदने के लिए गया था। सामान खरीद कर वापस अपने गांव जा रहा था। तभी सात मील की ओर से पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने पैदल जा रहे अधेड़ व्यक्ति को टक्कर मार दिया । जिससे अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर शव सड़क पर ही पड़ा रहा । जिससे आने जाने वाले वाहन उसको कुचलते रहे। घटनास्थल पर लगभग 1 घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची। ग्रामीणों द्वारा जब सूचना परिवारजनों को जानकारी दिया गया है। गांव के लोगों द्वारा शव को सड़क के किनारे किया गया।मौके पर पहुंची देर से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मृतक की पत्नी मंजू देवी और पुत्र 15 वर्षीयअंकेश ,दिव्यांशी ,प्रियांशी ,काजल, छोटा पुत्र अभी 4 वर्ष बताया गया है। वही थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बतायाकि ट्रैक्टर मालिक और चालक की तलाश किया जा रहा है।मृतक की ओर तहरीर मिल चुकी है।