मृतक रोहित लाल चंद्र प्रकाश नि॰मलकन पुर अपनी मुंह बोली नानी धनपतिया निवासी सलकनपुर सामूहिक आयुर्वेदिक दवा के लिए बरकतपुर गांव गए थे जहां से वापस आते समय ससुर खदेरी नदी कृपालपुर गांव के समीप आते ही सामने से आ रही जेसीबी अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मारते हुए उड़ा दिया जिससे रवि करण की जेसीबी के रूम में फंस कर दर्दनाक मौत हो गई वही साथ में बैठी नानी धनपतिया व बरकतपुर निवासी रामू मौसेरा लड़का उम्र 10 वर्ष बुरी तरह घायल हो गए घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत चिंताजनक गए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।