बाराबंकी। विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत गर्री की ग्राम प्रधान मीना देवी ने जिलाधिकारी बाराबंकी को प्रार्थना पत्र देकर कुछ बाहरी लोगों द्वारा सड़क की पटरी मरम्मत का कार्य बिना उनकी जानकारी के कराए जाने एवं फर्जी हस्ताक्षर किए जाने का आरोप लगाया है।
जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम प्रधान मीना देवी ने कहा है कि वह अपने पति के साथ वैष्णो देवी के दर्शन करने गई हुई थी कल जब वह लौट कर आई तो ज्ञात हुआ की मंदिर मनरेगा योजना के तहत सड़क पट्टी सफाई का कार्य आधा अधूरा कुछ तथा कथित ठेकेदारों युवा नेता द्वारा पंचायत गर्री में करवाया जा रहा है जबकि प्रर्थिनी ग्राम पंचायत गर्री की वर्तमान प्रधान है। प्रर्थिनी एवं उसके पति को सड़क पटरी सफाई मनरेगा के संबंध में जानकारी भी नहीं है प्रार्थनी की इस मनरेगा कार्य से संबंधित मास्टर रोल पर कहीं पर कोई हस्ताक्षर भी नहीं है और ना ही प्रार्थनी द्वारा इस कार्य के मास्टर रोल हस्ताक्षर किया है इस मनरेगा कार्य से संबंधित मस्टर रोल में प्रधान के हस्ताक्षर किसी ने बनाया तो वह फर्जी है।
ग्राम प्रधान जिलाधिकारी से फर्जी हस्ताक्षर बनाए जाने एवं भ्रष्टाचार किए जाने की जांच कराए जाने की मांग की है। इस समय में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी रामनगर अमित त्रिपाठी ने बताया मामले की जांच की जाएगी यदि कमी पाई जाती हैं तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।