-फतेहपुर –हुसैनगंज थाना क्षेत्र के लोधौरा गाँव निवासी राकेश कुमार की 14 वर्षीय पुत्री कोमल देवी अपनी बहन गुड़िया देवी गाँव हाजीपुरगंग घुमने के लिए आई थी! गंगा घाट पर स्नान करने के लिए मोहल्ले की लड़कियों के साथ कोमल देवी नहाने के लिए गई थी! अचानक तेज धारा में डूबने लगी! किशोरी के डूब जाने पर लड़कियों ने कोमल के बहन गुड़िया को बताया कि तुम्हारी बहन गंगा नदी में डूब गईं है! बहन के डूबने की सूचना पर गंगा नदी के किनारे परिजनों ने खोजा लेकिन कोई सुराग नहीं चला! घटना की सूचना पर असनी चौकी इंचार्ज विवेक सिंह गोताखोरों की मदद से किशोरी की देर शाम तक गंगा नदी में खोजा गया! किशोरी का शव नहीं हुआ बरामद! बहन गुड़िया देवी ने बताया कि मायके से मेरे घर घुमने के लिए एक सप्ताह पहले आई थी! अचानक मोहल्ले की कुछ लड़कियाँ के साथ गंगा नदी स्नान करने के लिए चली गई थी!पुलिस विभाग की ओर से गोताखोर गंगा नदी में देर शाम तक बहन की लाश नहीं सकी! हुसैनगंज थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि किशोरी के शव को खोजबीन के लिए गोताखोर टीम गंगा नदी में देर शाम तक शव नहीं सका और सोमवार को पुनः गोताखोर टीम गंगा नदी में खोजबीन करेगी!