कौशांबी– सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा उत्तर प्रदेश की सरकार की कमान संभालने के साथ ही फिर एक बार एंटी रोमियो स्क्वाड सक्रिय हो गया है। मुख्यमंत्री के आदेश का कौशांबी एसपी हेमराज मीणा द्वारा शत-प्रतिशत पालन किया जा रहा है पुलिस कर्मी ग्राउंड पर सक्रिय नजर आ रहे हैं भीड़भाड़ वाले इलाके स्कूल कॉलेज और मंदिरों के पास पुलिस की टीम मुस्तैद दिखाई दे रही है पुलिसकर्मी महिलाओं से सुरक्षा संबंधित जानकारी ले रहे हैं तो वही मनचलों के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन जारी है।
कौशाम्बी में शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस एक्टिव नजर आई स्कूल कॉलेज और मंदिरों के पास पुलिसकर्मी तैनात दिखाई दिए पुलिस अधीक्षक लगातार निरीक्षक कर रहे हैं। एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष से लेकर सिपाही तक हर कोई एसपी के निर्देश के बाद ग्राउंड पर एक्टिव नजर आ रहे हैं