फतेहपुर जिले के थरियाँव थाना प्रांगण में थाना दिवस के अवसर पर जमीनी विवाद सुर्खियों में रहे। समाधान दिवस की अगुवाई कर रही सीवो थरियांव प्रगति यादव व नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई की अगुवाई में आयोजित किया गया। जहां पर रामपुर थरियांव प्रधान पति अनूप सिंह ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि लेखपाल व कानूनगो की शिथिलता के चलते ग्राम सभा में बेशकीमती जमीनों पर भू माफियाओं का कब्जा चल रहा है अनेकों बार शिकायत करने के बाद भी लेखपाल और कानूनगो भू माफियाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। कहीं ना कहीं राजस्व कर्मियों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है ग्राम प्रधान पति अनूप सिंह ने बताया कि गाटा संख्या -5358 रकबा- 0.1722 खतौनी में नवीन परती के रूप में दर्ज है जहां पर कस्बे के ही एक भूमाफिया द्वारा प्लाटिंग करके बेशकीमती जमीनों पर मकान बनाए जा रहे हैं जिसकी शिकायत लगातार प्रशासन से की जा रही है किंतु शिकायतों के बाद भी उपरोक्त नवीन परती जमीन पर राजस्व विभाग निर्माण को रुकवाने में उदासीनता बरत रहा है। उपरोक्त गाटा संख्या में लगभग 20 प्लॉट भूमाफिया द्वारा काटे जा चुके हैं और उपरोक्त जमीन पर दो आलीशान मकान भी बन चुके हैं । जिस पर नायब तहसीलदार लक्ष्मी बाजपेई ने संज्ञान में लेते हुए निर्माणाधीन मकान को रुकवा कर पैमाइश कराने की बात कही और जल्द ही नवीन परती जमीन पर बने अवैध मकानों को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराने की बात कही।