फतेहपुर चिलचिलाती धूप मे समाजसेविका सौम्या पटेल द्वारा अमर क्रांति फाउंडेशन के तत्वाधान मे गिहार बस्ती नउवाबाग एवं संगाव स्थित डेरे के सभी बच्चों को मैंगो फ्रूटी वितरित करी। इस अवसर पर एडवोकेट वंदना तिवारी,,डा.अंगद सिंह चंदेल, ऋषि रंजन पटेल, प्रशांत सिंह गौतम, शैलेन्द्र गिहार आदि लोग उपस्थित रहे।गौरतलब है कि फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क शिक्षा इन बस्तियों मे प्रदान करने का कार्य भी निरंतर 4 वर्षो से चल रहा। फाउंडेशन कि संचालिका सौम्या पटेल ने बताया कि इन मलिन बस्तियों मे रहने वाले सभी मासूम बच्चों को शिक्षा से जोड़ कर इनके भविष्य को सुधारने के निरंतर प्रयास कर रही है। साथ ही इन बस्ती वासियों के मूल भूत समस्याओ के लिए भी शासन प्रशासन से मांग उठाती रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here