शहर में कई लोगों ने समाजसेवी का पहन रखा है मुखौटा किंतु जमीनी स्तर पर मदद करने हेतु समाजसेवी डॉ अनुराग आए सामने
समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा पीड़ित के परिवार को दिया गया आश्वासन
समाजसेवी द्वारा गरीब व असहाय परिवार की आर्थिक रूप से की गई मदद
फतेहपुर। दिनाँक 06/07/2023 को डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित वृद्ध मां के परिवार की आर्थिक रूप से की गई सहायता। मालूम रहे कि जनपद के राधा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खंबापुर मोहल्ला निवासी कुसुम देवी पत्नी प्रताप नारायण गुप्ता कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से विगत 3 माह से पीड़ित है तथा उनका छोटा पुत्र की भी एक वर्ष पूर्व रिक्शे से गिर जाने के कारण रीढ़ की हड्डी के पास नस दब जाने से चलने फिरने व खड़े होने में असमर्थ है जिस कारण वह कॉलेज नहीं जा सकता था और उसको पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी। उसका परिवार इतना गरीब व असहाय है कि परिवार के दोनो बेटे अपनी मां और भाई का उपचार कराने में असमर्थ हैं। हालांकि पहले ही कर्ज लेकर उपरोक्त दोनों बेटे अपने भाई और मां का उपचार करा चुके हैं किंतु अब वह आर्थिक रूप से पूरी तरह से कंगाल हो चुके है इतना ही उनके पिता प्रताप नारायण गुप्ता भी पूरी तरह से अपाहिज है। वहीं शहर के बहुचर्चित समाजसेवी यूथ आईकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित वृद्ध मां तथा गरीब असहाय परिवार की जानकारी हुई तो यूथ आईकॉन डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव व उनके सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव ने गंभीर बीमारी से पीड़ित वृद्ध मां कुसुम देवी व उनके परिवार से मुलाकात की और उनकी आर्थिक रूप से मदद कर लाचार बेटों को आश्वासन दिया कि हम भरपूर प्रयास करेंगे कि वृद्ध मां कुसुम देवी का और उनके छोटे भाई चेत राम का शीघ्र उपचार कराया जा सके और इसके लिए हम अधिकारियों व संबंधित संस्थाओं से बात कर सरकार द्वारा राहत दिलाने का प्रयास भी करेंगे ताकि कैंसर से पीड़ित वृद्ध मां का उपचार शीघ्र करा कर उन्हें पीड़ा से निजात दिलाया जा सके। वहीं कैंसर से पीड़ित वृद्ध मां के दोनो पुत्रों ने उम्मीद दिखाते हुए कहा कि शहर में ना जाने कितने लोग समाजसेवी का मुखौटा पहने भले ही घूम रहे हो किंतु किसी ने भी आगे बढ़ कर हमारी मदद नहीं की किंतु वहीं शहर के जाने-माने बहुचर्चित सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव तथा उनके सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव द्वारा हमारी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया गया है और हमारी मां के उपचार हेतु आश्वासन भी दिया गया है।