जो आज कौशांबी के ग्राम सभा धुमाई में जो घटना घाटी है वह शर्मसार कर देने वाला घटना हुआ है ये साबित हो रहा है कि यह डबल इंजन की सरकार पूर्ण रूप से ध्वस्त है आए दिन हो रहे बहुजन समाज में शोषण अत्याचार थोड़ी-थोड़ी बातों को लेकर मूली गाजर की तरह बहुजन समाज को काटा जा रहा है मारा जा रहा है मुझे तो शर्म लगती है यह बोलने में की डबल इंजन की सरकार है योगी जी बोलते है यूपी में या तो आरोपी यूपी छोड़कर फरार है यह तो आरोपी सलाखों के अंदर
पीड़ित परिवार से की मुलाकात और यह आश्वासन दिलाया की जो यह घटना घटी है यह घटना बहुत निंदनीय घटना है हमारे बहुजन समाज में आए दिन ऐसी घटनाएं घटती हैं
आजाद समाज पार्टी पूरी टीम यह विश्वास दिलाती है की भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी तन मन धन से आपके साथ खड़ी है और पीड़ित परिवार की तरह ये उनकी ये मांग है की आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और हमारी यह मांगे हैं जिला अधीक्षक महोदय कौशांबी से मेरी अपील है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और उनके पालन पोषण के लिए 50 लाख की धनराशि 5 बीघा पट्टा जमीन और दो शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराया जाए क्यों की पीड़ित परिवार के पास ना एक बिस्वा जमीन है किसी तरह मेहनत मजदूरी करके अपना और आपमें बच्चो का पालन पोषण करते थे और पांच बच्चे हैं उनके दो लड़की तीन लड़के हैं जो महाज अभी 12 वर्ष से सभी नीचे की आयु है
मैं पुलिस अधीक्षक महोदय कौशांबी से मेरा निवेदन है किसी सत्ता धारी के दबाव में आ कर
कार्य नहीं करेंगे निष्पक्ष होकर जांच करेंगे पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का काम करेंगे
जिसमें मौजूद भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष राना, (asp)
जिला अध्यक्ष ज्योति प्रकाश, जिला उपाध्यक्ष सनी आजाद, जिला कोषाध्यक्ष विनोद कुमार,
सिराथू विधानसभा मीडिया प्रभारी रितेश गौतम, समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे