‘निर्मला सूर्य मैरिज लान’ जयराम नगर के सभागार में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डा० बाबूलाल तिवारी (शिक्षक विधायक), विशिष्ट अतिथि प्रभुदत्तदीक्षित (अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक फतेहपुर), रवीन्द्र पाल सिंह (जिला उपाध्यक्ष आजक फतेहपुर), उदयवीर सिंह (जिला अध्यक्ष शिक्षक महासभा), आचार्य कमलेश योगी गणमान्य पेदादित्कारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रस्तल के साथ हुआ। सभा का संचालन आचार्य कमलेश योगी द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व आगंतुको का स्वागत एवं अभिनन् किया। हाई र फूल परीक्षा में 30% से अधिक अंक अर्जित करने वालों में लक्ष्मी सोनी, रिति विश्वकर्मा, विद्या देवी, सुनील कुमार आदि एवं इप्टर मीडिएट में सर्वाधिक अंक अर्जिसिका वालों में साहिल, सिद्धान्त श्रीवास्तव, योगेन्द्र कुमार, रीत सिंह, मयंक मिश्रा आदि को विद्यालय के प्रबंधक पवन सिंह गौर ने प्रतिज्ञान 1100/-रूपये का चेक प्रदान किया। साथ ही विज्ञालय के वरिष्ट गणित प्रवक्ता फारूख रखन द्वारा प्रतिछाल 5000/- रुपये का नगुत पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं 15% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात/ हालाओं प्रशस्ति पत्र, मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समारोह का मुख्य आकर्षणाच नौनिहाल हाल/हालाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम रहे। समारोह की इन्द्र धनुषी प्रस्तुतियों में गणेश वेदना, नाटक, गीत, कवाली आदि थे जिसे आए अतिथियों एवं गटामा लोगों द्वारा खूब सराहा गया। इस मौके पर रणवीर सिंह, संजय सिंह, रावेन्द्र सिंह, रवि सिंह- राजेन्द्र पाल, रेखा श्रीवास्तव, राजेश मो, पातुल कुमार, मनोरमा, जयश्री, आदिष्य, राजेन्द्र प्रसा प्रिंसी मिश्रा, पूजा लिवेदी, अनुराधा मौर्य, रतन सिंह,प्रतिभा सिंह, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here