फतेहपुर…जिले के थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुजुर्ग गाव में 32 वर्षीय युवक ने नीम की डाल पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना से परिजनों में रो रो कर बुरा मचा रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुजुर्ग निवासी 32 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र गिरधारी रैदास लगभग एक माह पूर्व फतेहपुर से थरियांव बस स्टॉप में उतर कर नेशनल हाईवे पार कर रहे थे। और जैसे ही हाईवे को पार करना चाहा इलाहाबाद की तरफ से फतेहपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया था। जिससे अनिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसे पुलिस ने 108 एंबुलेंस द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया था। जिसका इलाज बराबर एक माह से चल रहा था। किंतु आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी थी । और विक्षिप्त होकर इधर-उधर भागता था । जिससे परेशान होकर कल शाम को अनिल कुमार घर से गायब हो गया। और परिजनों ने बहुत खोजबीन की किंतु कहीं पता नहीं चला रात्रि गुजर जाने के बाद सुबह ग्रामीणों ने देखा कि गांव किनारे एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।
जिसकी सूचना होते ही ग्रामीणों ने भागकर देखा तो अनिल कुमार के परिजनों को सूचना दी और सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थरियाँव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। वहीं घटना से आहत पिता गिरधारी पत्नी संगीता देवी व पुत्री ज्योति देवी,साधना देवी बेटा हिमांशु का रो – रो कर बुरा हाल रहा।