थरियाँव थाना क्षेत्र के रसूलाबाद गांव में बीते दिनों में गांव का कोई लड़का स्वजाति बिरादरी की लड़की को भगा ले गया। जिसका आरोप गांव के एक लड़के पर लगाकर लड़की के पिता व उसके भांजे ने गांव के ही एक लड़के को पीटा और मोटरसाइकिल भी छीन लिया।
रसूलाबाद गांव निवासी धर्मकेश यादव ने थाने मे शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका लड़का अभय सिंह किसी काम से नाका बहरामपुर गया था । बहरामपुर से काम निपटा कर घर वापस आ रहा है जैसे ही गांव के पहले नहर के पास पहुंचा। वहां पर पहले से ही घात लगाए नरसिंह व भांजे नीरज के साथ बैठे थे। नरसिंह ने अपनी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाकर अभय सिंह को गालियां देना शुरू कर दिया और मारा-पीटा किसी तरह जान बचाकर मोटरसाइकिल छोड़कर अभय सिंह वहां से भाग निकला। बाद में घर वालों को ले जाकर घटनास्थल पर पहुंचा तो वहां बाइक गायब थी। थाना अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करके उचित कार्रवाई की जाएगी।