फतेहपुर ..जनपद में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 जनपद में आयोजित होने वाली परीक्षा को सकुशल, पारदर्शिता, नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023, 14 मई 2023 दिन रविवार को जनपद में 12 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पूर्वान्ह 9ः30 से 11ः30 तक सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र तथा अपरान्ह 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र में संपन्न होगी। उन्होंने स्टैटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं को देख ले साथ ही सीसीटीवी कैमरे की क्रियाशीलता को अवश्य देख ले। समय से सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण करा लें, परीक्षा केंद्रों में परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाए, परीक्षा केन्द्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ले जाना पूर्णतया वर्जित है। आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाए। स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों में समय से पहुंचकर परीक्षा को आयोग के निर्देशानुसार सकुशल संपन्न कराएं। केंद्र व्यवस्थापक आयोग के निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें । और परीक्षा कक्ष में दीवार घड़ी अवश्य लगवा दे साथ ही परीक्षा शुरू होने एवं परीक्षा समाप्त होने के पश्चात लगाए गए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों की फोटोग्राफी करा लें। स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रश्नपत्र आयोग द्वारा दिये गए निर्धारित समय मे खोला जाय उसकी भी वीडियोग्राफी करायी जाय, प्रश्नपत्र कोषागार में डबल लॉक में रखे जाएंगे। जिनका स्टेटिक मजिस्ट्रेट और संबंधित कार्मिक समय से केन्द्र तक पूरी सुरक्षा के साथ पहुचाये। उन्होंने निर्देश दिए हैं । कि परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट मशीन एवं परीक्षा को प्रभावित करने वाली गतिविधियां न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि सेक्टर मजिस्ट्रेट समस्त प्रकार की तैयारियों को समय से पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि परीक्षा में लगे अधिकारी कर्मचारीगण परीक्षा को शांतिपूर्वक पारदर्शी रूप से सकुशल संपन्न कराएंगे। किसी भी प्रकार की लापरवाही न होने पाए।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, अपर उपजिलाधिकारी नन्दकुमार मौर्या, पुलिस क्षेत्राधिकारी, आयोग से आये हुए प्रतिनिधि वी.आर.पटेल, सर्वेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित समस्त केन्द्र व्यवस्थापक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here