फतेहपुर..जिले के हसवा कस्बे में लंबे समय से चल रहे जुआं को थरियांव पुलिस देर शाम पकड़ा । मौके पर चार जुआरी ही पकड़ में आ पाये। बाकी के जुआंरी दीवार से चढकर कर भाग निकले।

कस्बे के खेलदार मोहल्ला सहित अन्य इलाकों में कई सालों से जुआं खेला जाता था। सोमवार की देर शाम चौकी प्रभारी मुकेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी किया । लेकिन पुलिस को आता देख भगदड़ मच गयी। पुलिस ने दौडाकर चार लोगों को पकड़ा । इसमें से पकड़े गए जुवारी रामशरन पासवान, शुभम शर्मा, मोईन, अंकित रैदाश को पुलिस पकड़ कर चौकी ले आई। वहां का करीब पचास हजार की रकम लेकर धर्मेंद्र ,लईक मेराज, इम्तियाज़,राहुल फरार हो गये। जुआंरिओं के पकडने में चौकी में तैनात सिपाही नागेंद्र व संदीप घायल हो गये। कांटों में गिरने की वजह से चोटे आ गयी। । जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here