फतेहपुर/खागा – आज दिनाकं 14/4/2023को खागा नगर पंचायत नीमटोला अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब डाँक्टर भीम राव अंबेडकर जी की जयंती बडे धूमधाम से मनाया गया जिसमे विधिक सलाहकार शिव मोहन एडबोकेट जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन व्स्थांपक राम नारायन मौर्य जी के द्वारा किया गया जिसमे सबसे पहले अतिथियों द्वारा तथागत गौतम बुद्ध जी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया साथ बाबा साहब डाँक्टर भीम राव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ मुख्यातिथी भन्ते सधं दीप सारनाथ भिक्खू शील रत्न जी अध्यक्ष राम स्वरूप मंत्री बंशी लाल सस्थांपक रामनारायन मौर्य कोषाध्यक्ष राम बचन डाँक्टर भीम राव अंबेडकर जी के जीवन सघंर्षो के बारे विस्तार से विचार व्यक्त प्रकट किया जिसमें मनोज कुमार एडबोकेट सर्वेश कुमार दुर्गेश कुमार विकाश कुमार डा.कुलदीप राज कुमार कुमार गौवर की अध्यक्ष्ता मे सम्पन्न हुआ जिसमें स्वासथ टीम रायसीना हास्पिल के डाक्टर बी एस चौहान अपने टीम के साथ नि शुल्क कैम्प लगाकर सेवा की कार्यक्रम मे खागा नगर मे बाबा साहब जी की शोभा यात्रा पूरे खागा नगर भ्रमण किया गया जिसमे नीमटोला आम्बेडकर पार्क से कैनाल रोड मानू के पुरवा मे जलपान के साथ शोभा यात्रा खागा कोतवाली किशनपुर चौक कमला बालिका इण्टर कालेज के बगल जयचन्द्र कंम्पयूटर के अन्य सहयोगियो के साथ भण्डारे का कार्यक्रम रखा गया खागा पुराना बस स्टाप नौबास्ता चौराहा सन्तोष मौर्य के दरवाज़े पर कार्यक्रम की समापन की घोषणा आर एन मौर्य सिपाही लाल यादव जी द्वारा अपने समस्त समिति के सदस्यो एवं पदाधिकारियो मे मन्शाद अहमद जी उदयभान डाक्टर हेमेन्द्र वर्मा संजय वर्मा सुशील गौतम ब्रजेश गौतम राजेन्द्र गौतम अखिलेश मौर्य राजू गौतम अर्ण केशकर आदि सैकडो पदाधिकारी सदस्यो एवं आए हुए डेढ से दो हजार लोगो का साथ ही पुलिस प्रशासन मताए बहनो का आभार प्रकट किया सैकडों मताए बहने एवं समस्त नगर वाशी मौजूद रहे।

वहीं दूसरी तरफ

हुसैनगंज कस्बे में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती पर ग्रामीणों द्वारा उनके जन्मदिवस पर केक काटकर मनाया गया। हुसैनगंज ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। और वरिष्ठ अंबेडकरवादी जागेश्वर मुंशी द्वारा मोमबत्ती जलाकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन शैली पर में प्रकाश डाला । वहां पर उपस्थित लोगों को उनकी उपलब्धियां गिनायी और कहाकि शिक्षा से ही सब कुछ पाया जा सकता है‌। अगर इंसान को आगे बढ़ना है। तो उसे अपने बच्चे और समाज को शिक्षित करना होगा। जिसका सपना डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने देखा और कहा था शिक्षित बनो आगे बढ़ो का नारा दिया था। तभी समाज में अपनी एक पहचान स्थापित कर पाओगे। उसके बाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की झांकी निकालकर पूरे हुसैनगंज कस्बे में भ्रमण कराया गया। इस मौके पर अमित मौर्य, अजय तिवारी, धीरू यादव, ओम प्रकाश पाल, गिरधारी मास्टर साहब, गौतम राव, रुपेश कुमार आदि सैकड़ों लोग मौके पर रहे उपस्थित।

साथ ही

कस्बा सोहन में भीमराव आंबेडकर की बड़ी धूमधाम से मनाई गई जंयती

खागा तहसील क्षेत्र के कस्बा सोहन कस्बे में डा. भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती पर एडवोकेट कुलजीत चौधरी ने अपने माँ और पिता के आलवा परिवार के साथ उनके जन्म दिवस पर केक काटकर मनाया गया। पिता जी और माता जी ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया। और वरिष्ठ एडवोकेट कुलजीत चौधरी द्वारा मोमबत्ती जलाकर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन शैली पर में प्रकाश डाला । वहां पर उपस्थित लोगों को उनकी उपलब्धियां गिनायी और कहाकि शिक्षा से ही सब कुछ पाया जा सकता है‌। अगर इंसान को आगे बढ़ना है। तो उसे अपने बच्चे और समाज को शिक्षित करना होगा। जिसका सपना डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने देखा और कहा था शिक्षित बनो आगे बढ़ो का नारा दिया था। तभी समाज में अपनी एक पहचान स्थापित कर पाओगे और एक महान क्रांतिकारी के रूप में नौकरी, नेता,वैज्ञानिक,इंजीनियर, पढ़ लिख कर बन सकते हैं। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौके पर मैहजूद रहें ।

डा.भीमराव अंबेडकर की शोभा यात्रा निकाली गई।

महिलाओं और पुरूषों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पूजा अर्चना एवं किया गया माल्यार्पण।

फतेहपुर: जिले के सदर तहसील क्षेत्र के हसवा कस्बे में भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएँ और बच्चे ने शोभा यात्रा शामिल हुए।और जगह जगह बाबा साहेब के अनुयाई के लोगों ने प्रातिमा चित्र में पुष्प चढ़ाए एवं माल्यार्पण भी किया गया।
बाबा साहेब की शोभा यात्रा की शुरुआत हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान और पूर्व ब्लॉक प्रमुख अक्षय लोधी एवं हसवा ग्राम प्रधान राशिद अहमद, बसपा नेता रामकृपाल भास्कर,अशोक भारती की अगुवाई में बाजार मंडी के पास स्थित पंचायत घर के पास से निकाली गई। और यात्रा बाजार होते हुए बाजार रोड पहुंची । जहां से बहापर मोहल्ला होते हुए शंकरपुर रोड पहुंची और शंकरपुर रोड होते हुए शंकरपुर गांव पहुंची । जहां सैकड़ों ग्रामीणों ने वाहन में बाबासाहेब के चित्र में पुष्प चढ़ाए और उन्हीं के बता के रास्ते में चलने का संकल्प भी लिया गया। शंकरपुर से होते हुए यात्रा फिर से बाजार रोड होते हुए बाजार पहुंची और बाजार से होते हुए ट्रांसफार्मर चौराहा पहुंची ट्रांसफार्मर चौराहा से मीर सदन मोहल्ला होते हुए बस स्टॉप पहुंची। बस स्टॉप में कॉलोनी में स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पूर्व प्रधान आनंद पाल सिंह, पूर्व बीडीसी रईस अहमद, सेक्टर अध्यक्ष रामकृपाल भास्कर, और पूर्व प्रधान प्रत्याशी मोहम्मद अहद समेत अन्य ग्रामीणों ने माल्यार्पण किया और पुष्प चढ़ाया। इसके बाद शोभायात्रा बस स्टॉप होते हुए खेलदार मोहल्ला रोड पहुंची। और यहां से होते हुए संगत कुटी के पास पक्के तालाब के पास पहुंची । पक्की तालाब के बगल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण किया । इसके बाद यात्रा धीरे-धीरे आगे बढ़ती हुई ब्लॉक संसाधन केंद्र के बगल में पासवान पुरवा के पास पहुंची। जहां सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाओं और बच्चों की भीड़ उमडी थी। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर पुष्प चढ़ाए और उन्हीं के बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया है। यात्रा के दौरान यात्रा के साथ साथ सैकड़ों बुजुर्ग ग्रामीणों के साथ साथ बच्चे और सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बच्चियां भी साथ साथ चल रही थी । वाहन को जगह-जगह में रोककर ग्रामीणों ने चित्र में पुष्प चढ़ाए और यात्रा में चल रहे ग्रामीणों को जगह-जगह जलपान भी कराया गया। पासवान पुरवा के पास यात्रा रोक दी गई। और महिलाएं और बच्चे वापस चले गए। वहीं वाहन को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लेकर अपने अपने वाहन से शहर के लिए बड़े अशोक भारती समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि कचहरी में निकल रही यात्रा में शामिल होंगे । इसके बाद शहर के अंबेडकर पार्क पहुंचकर जात्रा समाप्त होगी। यात्रा के दौरान अशोक भारती समेत संजय कुमार, विनोद गौतम, धीरेन्द्र कुमार,संदीप कुमार, दीपू गौतम, सुनील कुमार गौतम, कचछू सिंह, विनोद कुमार , राजाराम गौतम, रज्जू गौतम, राजकुमार, रामगोपाल भास्कर ,आशीष कुमार ,अनिल प्रॉमिस रिंकू, वकील समेत अन्य ग्रामीणों और सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और बच्चे मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here