फतेहपुर: जिले के असोथर विकास खंड के रामनगर कौहन के मजरे रमशोलेपुर में नवनिर्मित उत्सव भवन का लोकार्पण अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता द्वारा किया गया, उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब हम इस यमुना कटरी के सुदूरवर्ती गांव में पहली बार आये थे तभी इस गांव को बहुत कुछ देने का स्वसंकल्प लिया था, आज उत्सव भवन आमजंन को सौंपते मन हर्षित है, आगे भी रमशोलेपुर को और भी बहुत कुछ देना है, श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं से गरीब कल्याण हो रहा है इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, अमित अग्निहोत्री, दिनेश तिवारी खलीफा, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनूप सिंह,राम महेश निषाद, निर्मल सिंह,अनिल राज गुप्ता, विनोद गुप्ता,रज्जन शुक्ला,विमल गुप्ता, विवेक मिश्र, त्यागी बाबा, मूलचंद्र निषाद सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here