फतेहपुर। नगरीय निकाय चुनाव की चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सदर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी के घोषित प्रत्याशी प्रमोद द्विवेदी व समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी राजकुमार मौर्या एडवोकेट ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी शामिल हुए। हालांकि सपा प्रत्याशी ने आज दूसरे सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है।
भारतीय जनता पार्टी के सदर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रत्याशी प्रमोद द्विवेदी पार्टी कार्यालय से जुलूस की शक्ल में नामांकन स्थल नई तहसील के लिए रवाना हुए। रास्ते पर पार्टीजन नारेबाजी करते रहे। नमांकन जुलूस में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व विधायक करण सिंह पटेल, पंकज त्रिपाठी, नीरज सिंह, धनंजय द्विवेदी के अलावा अन्य नेता शामिल रहे। नई तहसील पहुंचकर प्रस्तावक व कैबिनेट मंत्री के साथ प्रत्याशी प्रमोद द्विवेदी ने आरओ के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद वह पार्टी नेताओं संग रवाना हो गये। उधर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार मौर्या एडवोकेट का नामांकन जुलूस बुलेट चौराहा के समीप से निकला। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव की अगुवाई में पार्टी के प्रत्याशी समेत अन्य नेता नारेबाजी करते हुए नामांकन स्थल पहुंचे। जहां प्रत्याशी ने अपने प्रस्तावक व पार्टी के अन्य नेताओं संग आरओ कक्ष में पहुंचकर दूसरे सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।